DIL MEIN HO TUM, AANKHON MEIN TUM Hindi Lyrics #Armaan Malik @Why Cheat India
Song Credits:
Song: Dil Mein Ho Tum ;
Movie: Why Cheat India;
Singer: Armaan Malik;
Lyricist: Manoj Muntashir, Farooq Qaiser;
Music Label: T-Series
Hindi Lyrics:
चल दिया।
दिल तेरे पीछे पीछे देखता।
मैं रह गया, कुछ तो है, तेरे मेरे दरमियां।
जो इंतहा, सा रह गया
मैं जो कभी कह ना सका।
आज कहता हूं पहली दफा
दिल में हो तुम, आंखों में तुम पहली नजर से ही यारा
दिल में हो तुम आंखों में तुम, पहली नजर से ही यारा।
ये इश्क की है साजिशें, लो आ मिले हम दोबारा।
दिल में हो तुम, आंखों में तुम
पहली नजर से ही यारा
पहली नजर से ही यारा।
सरफिरा सा मैं मुसाफिर, पांव कहीं ठहरे ना मेरे
फिर मेरी आवारगी को, आने लगे ख़्वाब तेरे।
हो सरफिरा सा मैं मुसाफिर, पांव कहीं ठहरे ना मेरे
फिर मेरी आवारगी को, आने लगे ख़्वाब तेरे।
प्यार की, क्या कैद है, कोई होना ना चाहे रिहा।
दिल में हो तुम, आंखों में तुम पहली नजर से ही यारा
ये इश्क की है साजिशें, लो आ मिले हम दोबारा।
दिल में हो तुम आंखों में तुम
पहली नजर से ही यारा, पहली नजर से ही यारा।
तेरे बिन जिए सारे मौसम।
बेरंग थे भी बेमजा थे।
शामिल नहीं थी तू जिनमें, वो सारे पल बेवजह थे।
वो जिंदगी है ही नहीं, जो मैं तेरे बिना जी लिया
दिल में हो तुम, आंखों में तुम, पहली नजर से ही यारा।
ये इश्क की है साजिशें, लो आ मिले हम दोबारा।
दिल में हो तुम, आंखों में तुम, पहली नजर से ही यारा।
पहली नजर से ही यारा।
English Lyrics:
chal diya.
dil tere peeche peeche dekhata.
main rah gaya, kuchh to hai, tere mere darmiyaan.
jo inteha, sa rah gaya
main jo kabhi kah na saka.
aaj kahta hoon pahli dafa
dil mein ho tum, aankhon
aankhon mein tum,
pahli najar se hi yaara.